TSA न्यूज बागेश्वर , दिनांक 18 सितम्बर । छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. रविशंकर, सदस्य डॉ. एम.सी. जोशी एवं श्री पी.एस. जंगपांगी दो दिवसीय भ्रमण पर बागेश्वर पहुंचे। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आयोग की टीम का स्वागत किया। इस अवसर पर आयोग ने जनपद स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों के साथ परामर्श बैठक सम्पन्न की। बैठक में क्रमवार रूप से ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों तथा राजनीतिक दलों से संवाद किया गया। जनप्रतिनिधियों ने राजस्व, कर संग्रह, व्यय, कचरा प्रबंधन, पंचायत भवन, गृहकर एवं नगरीय सुविधाओं से संबंधित समस्याएँ रखीं। जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या ने भवन स्वामित्व का मुद्दा उठाया, जबकि नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने गृहकर की विसंगतियों पर चर्चा की।
आयोग अध्यक्ष ने संसाधनों के संतुलित उपयोग, दूरदर्शी नगरीय नियोजन और विभागों द्वारा स्थानीय निकायों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी सुझावों को गंभीरता से राज्य सरकार तक पहुँचाया जाएगा।

