25 सितंबर से प्रारंभ होगी शहीद सम्मान यात्रा 2.0 : जोशी

Facebook
WhatsApp

TSA न्यूज देहरादून , दिनांक 22 सितम्बर। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर शहीद सम्मान यात्रा 2.0 की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि यात्रा अब पूर्व निर्धारित 22 सितम्बर की बजाय 25 सितम्बर से प्रारंभ होकर 4 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। सैनिक कल्याण मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी की जाएं, ताकि यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके। इस यात्रा का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून से किया जाएगा। ज्ञात हो कि सैन्यधाम निर्माण से पूर्व प्रदेश के 1734 अमर बलिदानियों के आंगन की पवित्र मिट्टी सैन्यधाम लाई जा चुकी है, लेकिन इस प्रक्रिया में लगभग 71 बलिदानियों के घर छूट गए थे। उनके आंगन की मिट्टी लाने के लिए अब इस दूसरे चरण की शहीद सम्मान यात्रा आयोजित की जा रही है। यात्रा के दौरान सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी बलिदानियों के घर जाकर शहीद के आंगन की मिट्टी कलश में एकत्र करेंगे। सैन्यधाम के लोकार्पण से पूर्व यह पवित्र मिट्टी भी सैन्यधाम में सम्मिलित की जाएगी। बैठक से पहले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों ने उत्तराखण्ड सैनिक कल्याण विभाग को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण की सफलता पर प्राप्त स्कॉच अवार्ड 2025 भेंट किया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने विभाग को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार हमेशा पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में निदेशक सैनिक कल्याण सेवानिवृत ब्रिगेडियर अमृत लाल, सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक कर्नल (सेनि) योगेन्द्र कुमार, उपनिदेशक विंग कमांडर (सेनि) निधि बधानी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेनि) ओपी फरस्वाण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Subscribe For Latest Updates
We'll send you the best business news and informed analysis on what matters the most to you.