जल्द किया जाएगा समस्याओं का समाधान

Facebook
WhatsApp

TSA न्यूज टिहरी , दिनांक 10 सितम्बर। शासन के दिशा-निर्देशन में जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने तहसील घनसाली क्षेत्रांतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्र कोट, विशन, भिगुन, तिनगढ, तोली, जखाणा, बूढाकेदार आदि क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि जल्द समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि घनसाली के दो बड़े प्रोजेक्ट शासन से स्वीकृत हो चुके हैं, जिन पर जल्द कार्य शुरु होगा। बासर नहर काफी क्षतिग्रस्त हुई है, नहर से ग्रामीणों के लिए खतरे को देखते हुए इसका प्राक्कलन प्रस्ताव जल्द शासन को भेजकर स्वीकृत करवाया जायेगा।
अतिवृष्टि एवं भूस्खलन से जखाणा से गैंवाली गांव को जोड़ने वाली सड़क के वाशआउट हो जाने तथा जखाणा से डेढ दो किमी आगे दो पुलों के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों की समस्याओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने ठेकेदार को गांव के सम्पर्क क्षतिग्रस्त पुल के एवज में एक सप्ताह के भीतर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई एवं बेवकॉस के अधिकारी ने बताया कि जखाणा से गैंवाली गांव को जोड़ने वाली सड़क पर अगले 10 दिन के अन्दर आवाजाही व्यवस्था करने का प्रयास किया जायेगा तथा मुख्य पुल का काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा इस पर जिलाधिकारी ने अगले 15 दिनों में किए जाने वाले कार्यों का विवरण उपलब्ध कराने को कहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा तीन माह का अग्रिम राशन उपलब्ध करा दिया गया था, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अगले दो माह का राशन भी जल्द उपलब्ध करा दिया जायेगा। ग्रामीणों ने बालगंगा में बने सम्पर्क पुल के आपदा में क्षतिग्रस्त होने तथा रा.इ.का. कोट विशन में पढ़ने वाले छात्रों की दिक्कतों को देखते हुए वाहन व्यवस्था करने तथा विशन गांव में भूमि कटाव से फसलों को हो रही क्षति से अवगत कराया गया। इस पर जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियांे वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। तोली और तिनगढ़ के आपदा प्रभावितों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि कोट विशन के स्कूल के सुरक्षात्मक कार्यों हेतु स्वीकृत मिल चुकी है, धनराशि प्राप्त होते ही काम शुरू किया जायेगा। विस्थापित किये गये तिनगढ वासियों ने गांव के सम्पर्क मार्ग के खराब होने तथा स्ट्रीट लाइट लगाये जाने की मांग की, इस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को मार्ग का प्राक्कलन बनाने तथा तहसीलदार को शीघ्र स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Subscribe For Latest Updates
We'll send you the best business news and informed analysis on what matters the most to you.