जलवायु टावर सोसाइटी के लोगों ने की राज्यपाल से मुलाकात

Facebook
WhatsApp

TSA न्यूज देहरादून , दिनांक 21 सितम्बर। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से आज राजभवन में मेजर जनरल पी.एस. राणा (रिटायर्ड) और जलवायु टावर सोसाइटी के लोगों ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को जलवायु टावर सोसाइटी, झाझरा की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। राज्यपाल ने आश्वस्त किया कि इन विषयों पर आवश्यक कार्यवाही के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया जाएगा।

Subscribe For Latest Updates
We'll send you the best business news and informed analysis on what matters the most to you.