TSA न्यूज रुद्रप्रयाग , दिनांक 22 सितम्बर। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में अब तक 9498 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। मंगलवार 23 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वार गत 17 सितंबर से चलाए जा रहे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत सोमवार को 02 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 59 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयोजित शिविरों में रक्तचाप, शुगर, अनीमिया जांच, रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण, टीबी स्क्रीनिग, गर्भवती की जांच, स्वास्थ्य जांच, औषधी वितरण आदि सेवाएं प्रदान की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम प्रकाश ने बताया कि अभियान के तहत मंगलवार को अगस्त्यमुनि में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के सहयोग से विशेषज्ञ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि अब तक हुए विभिन्न कैंप में 9498 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 1237 गर्भवती महिलाओं की जांच, 92 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, 1160 किशोर-किशोरियों की हीमोग्लोबिन जांच, आभा, पीएम जेएवाई कार्ड 45 व विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों से संबंधित 2552 की काउंसलिंग की गई। वहीं, टीबी स्क्रीनिंग के तहत सोमवार को अगस्त्यमुनि ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कोठगी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। अभियान के तहत अब 2698 की टीबी स्क्रीनिंग, 28 निक्षय मित्र पंजीकरण के अलावा, 270 के एक्स-रे व 41 की अत्याधुनिक तकनीक नॉट द्वारा बलगम जांच की गई है। मंगलवार को अगस्त्यमुनि ब्लाक के ग्राम छिनका में विशेष टीबी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। वहीं, सोमवार को ग्राम सुमाड़ी में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण व माहवारी स्वच्छता पर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया।

