मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

Facebook
WhatsApp

कमल पुरी बागेश्वर, 21 मई। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने और संसाधनों को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश दिए। आपदा संभावित क्षेत्रों में खाद्यान्न, दवाएं, ईंधन, पेयजल और पशु चारे का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने को कहा गया।
सड़क, विद्युत व पेयजल बाधित होने पर न्यूनतम समय में सेवाएं बहाल करने के निर्देश दिए गए। नालियों व कलमठों की सफाई, चेतावनी बोर्ड लगाने, आपदा उपकरणों की जांच तथा कंट्रोल रूम की समय पर स्थापना पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही, सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Subscribe For Latest Updates
We'll send you the best business news and informed analysis on what matters the most to you.