देहरादून के कालसी-चकराता मार्ग पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जजरेड से लगभग एक किलोमीटर आगे चलते पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई। पिकअप सूखी पराली से लदी थी, जिससे आग तेजी से फैल गई और वाहन पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया।
वाहन में सवार चालक संजू और परिचालक राहुल ने बिना डरे आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग तेजी से फैलती देख चालक ने हिम्मत दिखाते हुए जलते वाहन को करीब एक किलोमीटर तक सुरक्षित इलाके तक ले गया, ताकि आसपास के घरों और राहगीरों को नुकसान न पहुंचे। इस दौरान राहगीरों का दिल दहला देने वाला दृश्य मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हुआ, जो सोशल मीडिया पर वायरल है।
सूचना पर फायर सर्विस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था। राहत की बात यह रही कि दोनों युवक सुरक्षित बाहर निकल आए और किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा।
चौकी साहिया प्रभारी नीरज कठैत के अनुसार, पिकअप विकासनगर से पराली लेकर एक गांव की ओर जा रहा था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

