उत्तराखंड में विकास को नई रफ़्तार, CM धामी ने 28 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को दी मंजूरी!!

Facebook
WhatsApp

उत्तराखंड में विकास और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अलग-अलग जिलों में 28.38 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह मंजूरी राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से दी गई है। धामी ने कहा कि “राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास की सोच पर तेजी से काम कर रही है।”

देहरादून में सीवर लाइन और STP का कार्य तेज:

मुख्यमंत्री ने देहरादून जिले में क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों के सुधार और पुनर्निर्माण के लिए बड़ी धनराशि जारी की है—

>लक्ष्मण चौक से बैराज मेहलगांव चौक तक सीवर लाइन सुधार हेतु ₹495.77 लाख मंजूर

>श्रद्धा एन्क्लेव – प्रियदर्शिनी एन्क्लेव क्षेत्र में STP और नेटवर्क सिस्टम निर्माण को ₹243.14 लाख की स्वीकृति

>इन दोनों योजनाओं से शहर में जल निकासी और स्वच्छता व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

>हल्द्वानी स्टेडियम को बाढ़ से सुरक्षा

नैनीताल जिले के गोलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर को बाढ़ से सुरक्षित बनाने के लिए:

>₹1455.09 लाख मंजूर

>पहले चरण के लिए ₹582 लाख तत्काल जारी

>इससे कुमाऊं क्षेत्र में खेल ढांचे को मजबूती मिलेगी।

>SDRF से कई जिलों को राहत

आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों के लिए कुल ₹37.66 करोड़ SDRF से जारी किए गए —

जिला स्वीकृत राशि:

चंपावत ₹20 करोड़
टिहरी गढ़वाल ₹10 करोड़
उधम सिंह नगर ₹5 करोड़
देहरादून (विभिन्न मद) ₹2.66 करोड़

इसके साथ ही राष्ट्रीय भूकंप जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रम के तहत NDMA को DPR तैयार करने की भी अनुमति दी गई।

Subscribe For Latest Updates
We'll send you the best business news and informed analysis on what matters the most to you.