TSA न्यूज पौड़ी , दिनांक 18 सितम्बर। बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक से पहले श्रीनगर के विकास को दर्शाती डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। बैठक में मेले के प्रमुख एजेंडों पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत, पेयजल, शौचालय, सड़क, यातायात, पार्किंग, अग्निशमन, सुरक्षा, सीसीटीवी और प्रकाश की पुख़्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि सभी आयुवर्ग के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ और मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार हो। उन्होंने कहा कि साहसिक खेल, फूड फेस्टिवल, मैजिक शो, बच्चों के मनोरंजन स्थल और व्यापारियों के स्टॉल मेले की विशेषता होंगे। इसके साथ ही स्थानीय लोक कलाकारों और लोक संस्कृति को भी विशेष महत्व दिया जाएगा। उन्होंने नगर क्षेत्र में सिटी बस संचालन को भी सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला स्थानीय युवाओं, महिला स्वयं सहायता समूहों और छोटे व्यापारियों के लिए आजीविका का सशक्त मंच बनेगा। हस्तशिल्प, हस्तकला, पहाड़ी व्यंजन और पारंपरिक उत्पादों के लिए अलग से स्टॉल लगाए जाएंगे ताकि स्थानीय उत्पादों को बाज़ार और पहचान मिल सके। बैठक में नगर निगम पार्षदों, व्यापारियों और आम जनता ने अपने सुझाव दिए। विशेष रूप से पार्किंग व्यवस्था और आवारा गोवंश की समस्या पर चर्चा की गयी।

