मृतक उपनल कार्मिक के पिता को प्रदान किया 50 लाख की सहायता का चैक

Facebook
WhatsApp

TSA न्यूज देहरादून , 06 अगस्त । बुधवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून स्थित कैम्प कार्यालय में उपनल के माध्यम से विद्युत विभाग के कार्य करने वाले उपनल कर्मचारी धनवीर सिंह नेगी की आकस्मात मृत्यु होने पर उपनल और पंजाब नेशनल बैंक के बीच हुए करार के क्रम में 50 लाख की धनराशि का चैक मृतक के पिता बलवीर सिंह नेगी तथा उनकी पत्नी मंगीता नेगी का सौंपा। इस दौरान काबीना मंत्री सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने धराली में आयी प्राकृतिक आपदा के दिवंगतजनों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हम किसी की भी मृत्यु हो जाने पर उसे वापस तो नहीं ला सकते है लेकिन उनके विधिक आश्रितों को आर्थिक मदद करके परिवार कल्याण के लिए मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक सहायता का 50 लाख रूपये का पहला चैक, जो कि अनुबन्ध के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक की ओर से प्राप्त हुआ है, उसे स्व० धनवीर सिंह नेगी की पत्नी को प्रदान किया गया। सैनिक कल्याण मंत्री ने बताया कि इससे पहले भी उपनल द्वारा एक लाख पचास हतार की धनराशि दी जा चुकी है और ईपीएफ के माध्यम से पत्नी तथा बच्चों को मासिक पेंशन दिये जाने की कार्यवाही की जा चुकी है। काबीना मंत्री ने कहा कि कर्मकार प्रतिकर के माध्यम से भी लगभग 10 लाख की धनराशि दिये जाने की कार्यवाही पर पत्राचार जारी है।
विदित हो कि विद्युत वितरण खण्ड, बडकोट, उत्तरकाशी में टीजी-2 के पद पर उपनल के माध्यम से कार्यरत कर्मचारी धनवीर सिंह नेगी 28 मई 2015 से कार्यरत थे। 17 अप्रैल को क्षेत्र में बाधित विद्युत आपूर्ति को ठीक करते हुए धनवीर सिंह नेगी घायल हो गये थे तथा इसके पश्चात इनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकीय उपचार के बाद भी इन्हें बचाया नहीं जा सका।
इस दौरान मृतक उनपल कार्मिक के परिवार से उनके पिता बलवीर सिंह नेगी, पत्नी मंगीता नेगी, पुत्र आयुश नेगी सहित उपनल चेयरमैन मेजर जनरल (सेनि) सम्मी सभरवाल, ईफसिता, उनपल के प्रबंध निदेशक बिग्रेडियर (सेनि) जेएनएस बिष्ट, सैनिक कल्याण निदेशक बिग्रेडियर (सेनि) अमृतलाल, पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुपम, एजीएम अजीत उपाध्याय, सर्वेश पाल, सैनिक कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव सुनील सिंह, अनुसचिव निर्मल कुमार, डीजीएम उपनल राजेश नेगी, पीबीओआर के केन्द्रीय अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट, कर्नल (सेनि) यूएस ठाकुर, सुखदेव गुरुंग, बचन सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Subscribe For Latest Updates
We'll send you the best business news and informed analysis on what matters the most to you.