कुमाऊं दौरे के तीसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुनस्यारी और उसके सीमांत इलाकों में जमीनी हकीकत का जायजा लिया। स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों से मुलाकात कर उन्होंने विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की।
मुनस्यारी में ‘हीरा टी स्टॉल’ पर चाय पीते हुए सीएम धामी ने आईटीबीपी जवानों और युवाओं की बातें सुनीं। इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खेल चुके कृष्ण कुमार आर्या ने क्षेत्र में स्पोर्ट्स सुविधाओं की कमी की ओर ध्यान दिलाया। उनकी बात को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल मुनस्यारी में इंडोर बैडमिंटन हॉल बनाने की घोषणा कर दी।
इसके बाद मुख्यमंत्री दुर्गम मिलम गांव पहुंचे, जहां उन्होंने आईटीबीपी के जवानों के साहसिक कार्यों को सलाम किया। ग्रामीणों से शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका से जुड़े सुझाव लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सीमांत क्षेत्रों की प्रगति को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
सीएम धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के अंतर्गत वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम सीमांत गांवों को नई दिशा दे रहा है। सड़कों, संचार, पर्यटन और रोजगार के अवसर बनने से लोग धीरे-धीरे गांवों की ओर लौट रहे हैं और आत्मनिर्भरता की राह मजबूत हो रही है।

