TSA न्यूज देहरादून , दिनांक 22 सितम्बर। डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य को छात्रसंघ चुनाव के संबंध में ज्ञापन दिया गया।
जिसमे यह बात रखी गई कि छात्रसंघ चुनाव कराए जाने के लिए कम से कम 15 दिनों का समय दिया जाये और सरकार या किसी एक संगठन के दबाव में आकर फ़र्ज़ी तरीक़े से छात्रसंघ चुनाव ना कराये जाये अन्यथा हम सभी कॉलेज में तालाबंदी करने एवं उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि सरकार और उनसे संबंधित छात्रसंगठन लगातार छात्रसंघ चुनाव में फर्ज़ीवाड़ा करने में लगे हुए हैं और ये सभी फ़र्ज़ी प्रक्रिया से चुनाव कराने में लगे हुए हैं, किंतु अगर छात्रसंघ चुनाव फ़र्ज़ी तरीक़े से या सरकार के दबाव में या सरकार के छात्र संगठन के दबाव में कराए गए तो इसका पूर्ण विरोध किया जाएगा और सभी उग्र आंदोलन करने के बाध्य होंगे।

