TSA न्यूज देहरादून , दिनांक 21 सितम्बर। आज उत्तराखंड राज्य के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ‘नमो युवा रन’ के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों में उत्साह देखने लायक था। विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर युवा नेतृत्व और खेल भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में प्रेरणादायक संदेश भी दिए गए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री कमल किशोर रावत जी, जिला महामंत्री गणेश भट्ट जी, मंडल अध्यक्ष विनय जी, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सुधीर जोशी जी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

