TSA न्यूज देहरादून , दिनांक 15 सितम्बर। आज मेयर सौरभ थपलियाल ने भारतीय मानक ब्यूरो बीआईएस द्वारा अपने हितधारकों और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स के छात्रों के साथ आयोजित “मानक मंथन” कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। मानक मंथन में विद्युत उपकरणों एवं अन्य यांत्रिक प्रणालियों में सही मानकों के प्रयोग से दुर्घटनाओं को कम कर उत्पादकता बढ़ाने पर विशेषज्ञों द्वारा अपने विचार रखे गए। इस अवसर पर उत्तराखंड उद्योग संगठन ,भारतीय मानक ब्यूरो के वरिष्ठ पदाधिकारी और नीति निर्धारक उपस्थित रहे।

