स्वच्छता अभियान मे भाग लेतेसराय ख्वाजा विद्यालय में स्वच्छता अभियान

Facebook
WhatsApp

TSA न्यूज फरीदाबाद , दिनांक 12 सितम्बर। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस सेऔर ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व में अग्रणी नेतृत्व के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहा है। जेआरसी, एसजेएबी और राष्ट्रीय सेवा योजना सदस्यों द्वारा सराय ख्वाजा विद्यालय में सभी कक्षा कक्षों, बरामदों और विद्यालय में सभी स्थानों की गहनता से सफाई अभियान चलाया जा रहा है आज विद्यालय के कक्षों की छतों पर सफाई करने के पश्चात निकाले गए कूड़े को कूड़ेदान में डाला गया। सफाई करने के उपरांत सभी जूनियर रेडक्रॉस और एनएसएस सदस्य विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि आप ने भी स्वच्छता का संदेश अपने अपने घर के प्रत्येक सदस्य को देना हैं तथा उन्हें भी स्वच्छता में सहयोग देने के लिए प्रेरित करना है। हमें स्वच्छता को अपनी आदत बनाना है। आज भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान में हम सभी देशवासी समर्पण और सहयोग से उन्नति के पथ पर नवीन भारत, समृद्ध एवं स्वच्छ और साक्षर भारत के निर्माण में प्रयासरत है। प्रधानमंत्री ने सभी भारतीयों को सर्वत्र स्वच्छता रखने का संदेश दिया है। प्राचार्य मनचंदा ने सभी स्टाफ सदस्यों और अध्यापकों सुनील, सीमा, दिनेश सिंह तथा जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्यों और राष्ट्रीय सेवा योजना सदस्यों का स्वच्छता अभियान द्वारा स्वच्छता ग्रही बनने और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए आभार व्यक्त करते हुए अपने आस पास के क्षेत्र को सदैव स्वच्छ रखने का आग्रह किया तथा प्लास्टिक का बहिष्कार करने और सूखा एवम गीला कूड़ा पृथक पृथक संग्रहण कर के फरीदाबाद को सुंदर और स्वच्छ नगर बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमे स्वच्छता को अपनी आदत बनाने की आवश्यकता है क्यों कि स्वच्छता अपनाने एवं स्वच्छ रहने से सभी तरह की बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सकता है।

Subscribe For Latest Updates
We'll send you the best business news and informed analysis on what matters the most to you.