पिथौरागढ़ में शीघ्र खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

Facebook
WhatsApp

TSA न्यूज पिथौरागढ़ , दिनांक 11 सितम्बर। पिथौरागढ़ जनपद में लंबे समय से प्रतीक्षित पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। इसके प्रस्तावित स्थल का आज जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने डाक विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
अस्थायी पासपोर्ट सेवा केंद्र कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे वाले हिस्से में स्थापित किया जाएगा, जहाँ वर्तमान में सहायक निदेशक (बचत कार्यालय) एवं जिला होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय स्थित हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डाक विभाग एवं अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि पिथौरागढ़ में पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना से न केवल जनपद पिथौरागढ़ बल्कि पड़ोसी जनपद चंपावत एवं बागेश्वर के नागरिकों को भी लाभ मिलेगा। सीमांत क्षेत्र के लोगों को अब पासपोर्ट सेवाओं हेतु दूरस्थ शहरों की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रही है। हाल ही में प्राप्त एक आधिकारिक ईमेल के अनुसार, यदि जिला प्रशासन भवन की व्यवस्था सुनिश्चित करता है, तो केंद्र की स्थापना के लिए संबंधित विभाग द्वारा पूर्ण सहमति प्रदान कर दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि पासपोर्ट सेवा केंद्र को प्रधान डाकघर परिसर के आसपास स्थापित करना आवश्यक है ताकि बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और अन्य तकनीकी आवश्यकताओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके। इसके लिए प्रधान डाकघर परिसर में दो संभावित स्थान चिन्हित किए गए हैं, वर्तमान पार्किंग स्थल को सुव्यवस्थित कर पासपोर्ट सेवा केंद्र हेतु तैयार करना और किसी अन्य उपयुक्त स्थल का चयन कर स्थायी केंद्र विकसित करना।
उन्होंने कहा कि जब तक स्थायी केंद्र की व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक कलेक्ट्रेट परिसर में अस्थायी पासपोर्ट सेवा केंद्र शीघ्र कार्यान्वित किया जाएगा। इसके लिए कुछ कक्षों का चयन किया गया है। इस कदम से जिले के निवासियों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं सुगम पासपोर्ट सेवाएँ उपलब्ध हो सकेंगी तथा सरकारी योजनाओं के अंतर्गत डिजिटल कनेक्टिविटी को भी मजबूती मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोषागार परिसर का भी भ्रमण किया तथा सीनियर सिटीजनों की सुविधा के लिए बेंच लगाने एवं पेयजल की उपलब्धता हेतु आरओ लगाए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डाक अधीक्षक राजेश कुमार बिनवाल, एडीएम योगेन्द्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Subscribe For Latest Updates
We'll send you the best business news and informed analysis on what matters the most to you.