खिलाड़ी के यश की कोई सीमा नहीं : रेखा आर्याराज्य स्तरीय जूनियर एवं सीनियर चैंपियनशिप का शुभारंभ किया

Facebook
WhatsApp

TSA न्यूज़ अल्मोड़ा, 30 जुलाई। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को अल्मोड़ा में हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम के मल्टीपरपज हॉल में 24 वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जनपदों से आए लगभग 350 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खेलों को लेकर सामाजिक सोच में अब बड़ा बदलाव आ चुका है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के करियर के लिए नौकरियों में आरक्षण, आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी, नगद इनाम राशि और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन योजनाओं से यह बदलाव हुआ है।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार ने अपना काम बड़ी हद तक कर दिया है अब खिलाड़ियों के युवा कंधों पर यह जिम्मेदारी है कि वह ओलंपिक स्तर की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।
प्रतिभागी खिलाड़ी को उत्साहित करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अगर वे खेल के क्षेत्र में नाम कमाते हैं तो उसके यश की कोई सीमा रेखा नहीं होगी। खेल में चैंपियन बनने पर खिलाड़ी की पहचान ग्लोबल हो जाती है।
इस अवसर पर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष महेश नयाल, मेयर अजय वर्मा, जिलाधिकारी आलोक पाण्डेय, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, विनीत बिष्ट, पूर्व चेयरमैन डीसीबी ललित लटवाल, द्रोणाचार्य अवार्डी कोच डीके सेन, बैडमिंटन एसोसिएशन प्रदेश सचिव बीएस मनकोटी, द्रोणाचार्य अवार्डी कोच लियाकत अली खान, गोपाल खोलिया, भाजपा नगर महामंत्री देवेन्द्र भट्ट, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद जोशी। उत्तरांचल स्टेट बैड‌मिंटन संघ के कोषाध्यक्ष व आयोजन सचिव राम अवतार अग्रवाल आयोज‌क कोषाध्यक्ष नंद‌न रावत, अन्तर्राष्ट्रीय कोच डी के सेन, अध्यक्ष जिला बेडमिंटन संघ सुरेश कर्नाटक, सचिव डा0 संतोष बिष्ट, उपसचिव संजय नज्जोन, मीडिया प्रभारी डी० के० जोशी, उपाध्यक्ष राकेश जायस‌वाल उपाध्यक्ष गोकुल मेहता, राकेश नेगी हिमांशु राय, अविंद जोशी, चन्द्रशेखर काण्डपाल, संजय खोलिया, सौध लवत, सोनू नेगी कांच व जीवन बोरा, प्रतीक मेहता, हरीश अधिकारी अतुल जोशी, जोशी, अरूण बंग्यल, जिला कीड़ा अधिकारी‌ महेशी आर्या यशवंत आदि मौजूद रहे।

Subscribe For Latest Updates
We'll send you the best business news and informed analysis on what matters the most to you.