साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

Facebook
WhatsApp


कमल पुरी पिथौरागढ़, 10 अप्रैल। गूगल से जानकारियां लेने के लिये एक व्यक्ति ने अपनी जानकारी साझा की और खाते से 83709 रूपये गायब हो गये। पिथौरागढ़ पुलिस व एसओजी ने अभियुक्त को पश्चिम बंगाल से धर दबोचा। अभियुक्त पर 20 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया है।पिथौरागढ़ पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबर ठगी के आरोपी को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले से गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम मजिदुल अली है, जो सुकुरकट्टी थाना क्षेत्र का निवासी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर 20 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था।

यह मामला 06 फरवरी 2023 का है, जब ग्राम हाट धारचुला निवासी पदम सिंह ने साइबर सैल पिथौरागढ़ में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि गूगल पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए एक साइट पर विजिट किया, जहां उन्हें एक व्यक्ति का नंबर मिला। उस व्यक्ति से जानकारी लेने के दौरान ठगों ने उनकी निजी जानकारी हासिल कर ली और उनके बैंक खाते से 83,709 रुपये निकाल लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, और जांच के दौरान आरोपी का नाम सामने आया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420/120 बी और आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

हालांकि, आरोपी बार-बार अदालत के सम्मन पर पेश नहीं हुआ, जिसके बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर-जमानतीय वारंट जारी किया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के आदेश पर सीओ धारचुला संजय पाण्डे के मार्गदर्शन में एसएचओ कोतवाली धारचुला श्री विजेन्द्र शाह और प्रभारी एसओजी श्री मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की टीम गठित की गई। टीम ने सर्विलांस तकनीक की मदद से आरोपी को पश्चिम बंगाल के सुकुरकट्टी से गिरफ्तार कर लिया। अब आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस विभाग की ओर से अपील :- साइबर ठगी से बचने के लिए जनता से अपील की जाती है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और किसी भी संदिग्ध वेबसाइट या लिंक पर न जाएं। ऐसे मामलों में त्वरित पुलिस कार्रवाई के लिए संपर्क करें।

Subscribe For Latest Updates
We'll send you the best business news and informed analysis on what matters the most to you.