चुनौतियों से भरा रहा बाबा साहब का पूरा जीवन : श्रीमती कपूर

Facebook
WhatsApp


कमल पुरी देहरादून 14 अप्रैल। आज संविधान निर्माता,भारत रत्न डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर वार्ड 35 श्री देव सुमन नगर के बूथ संख्या 111 पर श्रीमती सविता कपूर विधायक कैंट की उपस्तिथि में पार्टी पदाधिकारियों एवं आंगनवाड़ी के बच्चो के साथ बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। इस अवसर पर श्रीमती कपूर ने कहा कि बाबा साहब का पूरा जीवन चुनौतियों से भरा रहा है बचपन से ही पढ़ाई में तीव्र बुद्धि के थे और अनेकों उपाधियां भी ग्रहण की। बाबा साहब ने कहा था छुआछूत गुलामी से भी बदतर है। उन्होंने लगातार सबको जागरूक करने का काम किया और आजादी के बाद देश को विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान दिया।

ऐसे महापुरुष को हम सदा शत-शत नमन करते है। पुष्पांजलि कार्यक्रम में सुमित पांडेय मण्डल अध्यक्ष, शमशेर सिंह बिष्ट वरिष्ठ नेता, विकास बेनवाल कार्यक्रम संयोजक, बबलू बंसल, शेखर नौटियाल, कु प्रगति रावत, संतोष कोठियाल, एके महाजन, अनिल आनंद, यूदेश यादव, श्रीमती राखी यादव, श्रीमती मीनाक्षी गोदियाल, श्रीमती राखी, सतीश साहनी, विनोद तोमर, हितेश सिंह, श्रीमती मीना कौशल, सूरज बिष्ट, श्रीमती मीरा रानी, अमित कुकरेती, विजय भंडारी, राजेश चौधरी, फहीम सहित अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्तिथ रहे।

Subscribe For Latest Updates
We'll send you the best business news and informed analysis on what matters the most to you.