
देहरादून।
आज महानगर कांग्रेस कमेटी ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर 120 लोगों को किया सम्मानित किया। जिसमे पार्षद, पार्षद प्रत्याशी और वरिष्ठ कांग्रेसियों शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपने संबोधन में कहा कि हमने मेरा वोट मेरा अधिकार के तहत जो भी दिशा निर्देश तैयार किए हैं उन्हें आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी पार्षदों पार्षद प्रत्याशियों को भी सौंपी जाएगी, जिसकी समीक्षा भी की जाएगी, माहरा ने कहा कि आज हमे जिन ताकतों से लड़ना है वो देश को बाट कर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकती है उनकी जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने लाना हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है और इस ज़िम्मेदारी को हम सबको एक जुट होकर पूरा करना है। माहरा ने बताया कि दो दिन के प्रशिक्षण शिविर में महानगर अध्यक्षों ने जो भी सीखा उसको हर कार्यकर्ता तक पहुंचाना उनकी ज़िम्मेदारी है।